कोतवाली थाना क्षेत्र के सीधऊत गांव के सामने कासिमाबाद मऊ मार्ग (Kasimabad Mau Marg) पर दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी में सभी की हालत गंभीर देख चिकत्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर शाम इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई।
मरदह थाना (Mardah Police Station) क्षेत्र के चवर गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र राजपति राम, गोविंद कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद, रमेश पुत्र जोगिंदर राम एक बाइक से कासिमाबाद (Kasimabad) की तरफ जा रहे थे। सिदउत गांव के सामने नखटू मठिया गांव की तरफ से आ रहे बाइक सवार से जबरदस्त टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर मीरापुर गांव निवासी अनुराग यादव उम्र 25 पुत्र हरकेश यादव सवार था। अनुराग के सिर पर गंभीर चोट आई।
शव लेकर थाने पहुंचे परिजन
तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अनुराग यादव को जिला अस्पताल (District Hospital) के लिए रेफर कर दिया। वहीं, मरदह थाना क्षेत्र के चवर गांव निवासी मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष, गोविंद राम उम्र 26 वर्ष, रमेश राम उम्र 40 वर्ष की भी हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर शाम इलाज के दौरान गोविंद कुमार राम और अनुराग यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों युवकों के परिजन शव लेकर कासिमाबाद थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कासिमाबाद थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।