गहमर गांव में बंजर भूमि पर कब्जा कर झोपड़ी बनाने वाले 16 लोगों के विरुद्ध लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खलबली मची है। मौजा हरनाथपुर में जमीन पर कब्जा कर कुछ लोगों ने झोपड़ी बना ली है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने जांच की तो सरकारी भूमि पर झोपड़ी मिली। लेखपाल पीयूष कुमार सिंह ने कब्जा धारकों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि हरनाथपुर मौजा में रमेश राजभर, तुलसी राजभर, गुड्डू, रामू, पुत्रगण कालिका राजभर, मनोज राजभर, जोगेन्द्र, तोता राजभर, भोला, सुनील, अशोक, रामाशंकर, गनेश, महेंद्र बिंद, धर्मेंद्र , सोनवासी बिंद, रामधीरज राजभर ने अवैध तरीके से कब्जा कर झोपड़ी बना ली है। मना करने पर अवैध कब्जा हटाने को तैयार नहीं है। प्रभारी एसएचओ विश्वनाथ यादव ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।