कासिमाबाद के सोनवर्षा गांव निवासी युवक का जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मुलायम यादव का 70 किलो भार में अपनी कुश्ती का एक बार फिर लोहा मनवाकर सफलता हासिल की है। हरियाणा के सोनीपत में जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मुकाबला चल चल रहा था जिसमें फाइनल मुकाबला परविंदर पहलवान से हुआ जहां परविंदर को मुलायम यादव ने 10-02 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता में चयनित हुए।
मुलायम यादव ने बताया कि जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता 15 अगस्त से लेकर 21 अगस्त बुल्गारिया के सोफिया शहर में होगी। मुलायम यादव की लगातार उपलब्धि से मां और भाई-बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके पिता सुब्बा यादव की पिछले साल ही मौत हो गई थी। माता गुलाइची देवी बेटे के प्रतियोगिता में चयनित होने से काफी खुश हैं और आगे भी नाम रोशन करने की दुआ दे रही हैं।
उत्तर प्रदेश केसरी हैं मुलायम
मुलायम पूर्व में गाजीपुर केसरी, कुमार केसरी के साथ वर्तमान में 2022-23 में उत्तर प्रदेश कुमार हैं। उन्होंने अप्रैल महीने में पटना में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। बहरीन में आयोजित जूनियर एशियन चैंपियनशिप के 70 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। बहरीन में आयोजित चैंपियनशिप में मुलायम का पहला मुकाबला 70 किलो भार वर्ग में जापान के पहलवान के साथ हुआ। इस मुकाबले में सफल होने के बाद दूसरा मुकाबला इराक और तीसरा मुकाबला काजीकिस्तान के खिलाड़ी के साथ हुआ। सभी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुलायम फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
बहरीन में जीत चुके हैं रजत
फाइनल मुकाबला 11 जुलाई को भारत और ईरान के बीच हुई। इस कुश्ती में मुलायम 7-14 के अंतर से हार गए, लेकिन इस चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। बहरीन से लौटने के बाद मुलायम यादव जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता हरियाणा के सोनीपत में आयोजित ट्रायल में परमिंदर को 10-02 से हराकर अपना दबदबा कायम किया।
इस विश्व कुश्ती प्रतियोगिता 15 अगस्त से 21 अगस्त तक बुलगीरिया देश के सोफिया शहर में होगा। इस उपलब्धि का श्रेय पूर्व में उत्तर प्रदेश केसरी रहे सराय मुबारक निवासी जनार्दन पहलवान के साथ बचपन के कोच रहे कासिमाबाद क्षेत्र के सहबालपुर निवासी शिवराज बिंद और माता-पिता व सभी भाइयों को दिया। मुलायम का सपना है कि आने वाले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करें।