गाजीपुर में देर शाम को शुरू हुई बरसात में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। गांव में ही युवक गाय चराने गए थे। उसी समय तेज बारिश होने लगी। कुल चार बच्चे थे। जिनके बाद ग्रामीण उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां एक का इलाज चल रहा है।
पूरा मामला बताया भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मस्तीपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले मुकेश (13), सागर सरोज (15), अभिषेक (12) और जितेंद्र (10) गांव के बगल में मंगई नदी के किनारे गए थे। जहां पशुओं को चरने के लिए छोड़ा था।
बिजली गिरने से बच्चे अचेत हो गए
गाय को चराते समय तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे बच्चे अचेत हो गए। बगल में धान की रोपाई कर रही महिलाओं ने शोर मचाया। तब गांव वाले सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मुकेश, सागर और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि जितेंद्र का इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि 3 बच्चो की मौत हो चुकी है। एक अन्य का इलाज चल रहा है। फिलहाल इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।