जमानिया में सुहवल थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गाँव में मंगलवार सुबह चारपाई पर अपनी मां और बहनों के साथ सोयी मासूम को सांप ने काट लिया। आनन-फानन में उसे परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक मासूम के पिता संजय गुप्ता ने बताया कि उसकी पुत्री मोनिका 9 वर्ष अपनी मां उषा और तीन अन्य बहनों के साथ ही चारपाई पर सोयी थी।मंगलवार सुबह उसकी पत्नी जब उसे स्कूल जाने के लिए कई बार जगाया लेकिन उसकी तरफ से कोई हरकत नहीं हुई। जिसके बाद उसकी पत्नी ने जब मोनिका को गोंद में उठाने की कोशिश किया तो देखा कि एक सांप उसकी उंगली को पकडे हुए था। उसकी बेटी के मुख से झाग निकल रहा था। इसके अलावा उसकी उंगली से खून रिस रहा था।
कक्षा चार की थी छात्रा
पिता संजय गुप्ता ने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं। जिनमें मोनिका तीसरे नम्बर पर थी। बताया कि वह बगल के ही गाँव मुरतपुरवां प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा थी ,जो पढने में होनहार थी। मृतक मासूम की मां उषा देवी ने बिलखते हुए कहा कि एक दिन पहले ही उसके बाल कटवाए थे, ताकि वह आज स्कूल समय से जा सके। मां ने बताया कि उसकी पुत्री ने कहा था कि आज मैं स्कूल जाने से पहले मन्दिर में चलकर भगवान को जल चढ़ाऊंगी, पूजा करूगीं। निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि इस घटना कि जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी है।