Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

ईयरफोन लगा कर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, तभी ट्रेन के नीचे आ गया

Top Post Ad

सैदपुर के सिधौना गांव के पास शनिवार को एक युवक कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। ईयरफोन लगने से उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। तभी अचानक से ट्रेन आई। जिसकी चपेट में आने से युवक घायल हो गया। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। कल दिन भर युवक का इलाज चला। गंभीर स्थिति होने के चलते घायल ने देर रात दम तोड़ दिया। रविवार सुबह उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वाराणसी में करता था कोचिंग

मामला सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के अलीमापुर गांव का है। सिंधौना कस्बा इंचार्ज सुनील तिवारी ने बताया कि अभिषेक उर्फ राजन (22) एसएसबी की तैयारी कर रहा था। जिसके लिए वह वाराणसी के एक निजी संस्थान में कोचिंग करता था। वह हर रोज वाराणसी से सैदपुर आता जाता था। शनिवार की दोपहर रोजाना की तरह वह कोचिंग कर घर लौट रहा था। सिधौना गांव के पास हाईवे पर युवक बस से उतरा। यहां हाईवे से अलीमापुर गांव जाने में आधा घंटे का समय लगता है। दोनों जगहों के बीच 10 किलोमीटर की दूरी है। ट्रैक के उस पार से लोगों को ऑटो मिलता है।

राजन भी क्रॉसिंग पार कर ऑटो स्टैंड जा रहा था। उसने कान में ईयरफोन लगा रखा था, इसलिए उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी। इसी बीच वाराणसी की तरफ से सद्भावना एक्सप्रेस आ रही थी। युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में राजन गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा दोपहर दो बजे के करीब हुआ।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

थोड़ी दूर पर खानपुर पुलिस भी मौजूद थी। पुलिसकर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाया। राजन को सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस बीच राजन के पास मिले दस्तावेज से पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंचे। शनिवार देर रात इलाज के दौरान राजन की मौत हो गई। जिसके बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

राजन के पिता पुलिस विभाग में दीवान हैं

राजन के पिता संकट्ठा प्रसाद गोरखपुर के एक पुलिस थाने में दीवान हैं। राजन, तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। बड़ा भाई आदर्श उर्फ पंकज है, दूसरे नंबर पर बहन अनुराधा है। तीसरे नंबर पर आशुतोष है। राजन सबसे छोटा था। मां पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सिंधौना कस्बा इंचार्ज सुनील तिवारी ने कान में ईयरफोन लगाने के चलते राजन के साथ हादसा हुआ है। वाराणसी में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.