जमानियां क्षेत्र के सुहवल थाना अन्तर्गत पुलिस ने आज एक शातिर बदमाश को जो लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा था। उसे चेकिंग के दौरान ताडीघाट रेलवे क्रासिंग के पास से एक चोरी की बाईक, एक 315 बोर का तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। थाने लाकर उससे पूछताछ के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।
पुलिस को तमंचा दिखाते हुए भागने की कोशिश
प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि पुलिस बल के साथ मेदिनीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गाजीपुर की ओर से एक बाइक सवार आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने तमंचा पुलिस की तरफ लहराते हुए तेजी से जमानियां की ओर भागने लगा। इस घटना के बाद पुलिस हक्का बक्का हो गई। पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार का पिछा शुरु कर घेराबंदी कर उसे ताडीघाट रेलवे क्रासिंग पर दबोच लिया।
पुलिस ने बाइक का कागज मागां तो नहीं दिखा पाया
मौके पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा ,दो जिन्दा कारतूस मिला। पुलिस ने बाइक का कागज मागां तो नहीं दिखा। थाने लाकर उससे पूछताछ में उसने अपना नाम पता निखिल यादव निवासी ईजरी बताया। इधर पुलिस ने पूछताछ में पाया कि यह बाइक महीनों पहले वाराणसी से लूटी गई है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जर उसका चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश का आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर बाइक को सीज कर छानबीन की जा रही है। बताया कि उसके ऊपर पहले से ही संगीन धाराओं में पांच मुकदमें पंजीकृत है।