गाजीपुर जिले की मुहम्मदाबाद तहसील के ग्राम महेशपुर से संचालित होने वाले मदरसा इस्लामिया महेशपुर कि छात्रा बुशरा ने अपनी अकादमिक उपलब्धि से अपने पिता दोस्त मोहम्मद अंसारी का नाम इलाके में मशहूर कर दिया है। वकील बाड़ी ,मुहम्मदाबाद की रहने वाली बुसरा ने उत्तर प्रदेश की मदरसा बोर्ड परीक्षा की ओर से फाजिल डिग्री के लिए आयोजित परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में सेकंड स्थान हासिल करके चर्चा के केंद्र में आ गयी है।
बुशरा ने कुल 800 अंकों में 697 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रही है। बुशरा का कुल 87 फीसदी अंक रहा है।बुशरा की कामयाबी पर मदरसा इस्लामिया की प्रबंध समिति, प्रबंधक मकसूद खान , प्रिंसिपल मदरसा डॉक्टर सैयद अकमल, शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द की प्रिंसिपल राजदा खातून ,मैनेजर इम्तियाज अहमद एसएम नेशनल इंटर कॉलेज मछटी एवं क्षेत्र के लोगों ने बच्ची के परिवार को बधाई दी है।
फाजिल की डिग्री MA के बराबर होती है
बुशरा फिलहाल कोलकता में है,उसकी वापसी पर 3 अगस्त को उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उसके मदरसे में उसके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बुशरा ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह आगे चलकर यूपीएससी, आईएएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने अकादमिक उपलब्धि से जनपद का नाम रोशन करना चाहती हैं। फाजिल की डिग्री एमए की डिग्री के समकक्ष मानी जाती है।
विषय की हैं कुछ अपनी मान्यताएं
इस बात की जानकारी कम लोगों को है,उत्तर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बिना अंग्रेजी के ऑप्शनल विषय या अनिवार्य विषय के तौर पर लिए बगैर पास किया जा सकता हैl लेकिन उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए अंग्रेजी में पास होना अनिवार्य है।