सेवराई के भदौरा अन्तर्गत प्राथमिक स्कूल मझली पट्टी में बच्चे मौत के साए में शिक्षा लेने को विवश हैं। यहां स्कूल के ठीक ऊपर से जर्जर हाइटेंशन के तार गुजर रहे हैं। जो किसी भी समय टूटकर गिर सकते हैं। इस बारे में स्कूल के अध्यापक से लेकर शिक्षा विभाग तक बिजली विभाग से शिकायत कर चका है। लेकिन, जिम्मेदारों उदासीनता के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है।
शासन की तरफ से जहां एक तरफ परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। तो ठीक इसके उलट बिजली विभाग की लापरवाही बच्चों और शिक्षकों के जान पर आफत बनी हुई है। प्रधानाचार्य सत्येंद्र पांडेय, सहायक अध्यापक बलवंत राव ने बताया कि नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सीता राम सिंह यादव व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्रा से कई बार जर्जर हाईटेंशन तार को विद्यालय परिसर से हटाने के लिए शिकायत की चुकी है।
स्कूल में नामांकित हैं 25 बच्चे
नए सत्र की शुरुआत 16 जून से विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू किया गया है। अभी तक विद्यालय में 25 बच्चे नामांकित हैं जो रोजाना स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण राजू सिंह, कमलेश सिंह, इसरार अहमद, कुमारी आरती, अनिल सिंह, सोनू खरवार आदि ने बताया कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है जबकि कई बार अभिभावकों के द्वारा भी बिजली विभाग व शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है।