गाजीपुर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन के नाम पर अवैध धन उगाही की शिकायत पर संबंधित आधार केंद्र पर कड़ी कार्रवाई की गई है। शिकायत की पुष्टि होते ही संबंधित आधार केंद्र को उच्चाधिकारियों ने बंद करा दिया है। जिले के कई विकास खण्ड क्षेत्रों में सीएससी द्वारा संचालित आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण जिला प्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय द्वारा किया गया। कई केंद्रों के निरीक्षण में एक आधार केंद्र पर खामियां पाई गई।
अवथही के केंद्र पर मिली थी शिकायत
शिवानन्द ने बताया कि निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा लेने के सम्बंध में ग्राम अवथही के केंद्र की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। जो कि जांच में सही पाई गई। उस केंद्र को तत्काल बंद कर दिया गया है। अन्य केंद्र पर कुछ छोटी गलतियां पाई गई, जिसको सुधारने हेतु निर्देश दिया गया।
गाजीपुर जिले में लगभग 100 केंद्र संचालित
उन्होंने बताया कि आम जनमानस के सुविधा को देखते हुए जिले में लगभग 100 केंद्र संचालित है। आधार संशोधन का शुल्क मात्र 50 रुपए और बायोमैट्रिक संशोधन का 100 रुपए है। नए कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं।यह भी कहा कि यदि किसी आमजन को कही ज्यादा पैसा मांगा जाता है, तो साक्ष्य ऑडियो या वीडियो के साथ अपनी शिकायत कर सकता है। शिकायत सत्य पाए जाने पर निश्चित ही उस केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।