गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में रविवार को भाजपा की बैठक हुई। इसमें तेलंगाना राष्ट्रीय कार्यसमिति के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि आजादी के बाद जिस गति से राष्ट्र को आगे बढ़ना चाहिए था, उस गति से इसका विकास और कार्य नहीं हो सका। अब आठ वर्षों से देश की समस्याओं का समाधान और कार्य हो रहा है।
इस आधार पर आजादी के बाद के कालखंड को दो भागों मेे विभाजित किया जा सकता है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान कहा कि तेलंगाना राज्य के निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है। ऐसे ही क्षेत्रीय अध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि कोविड 19 को लेकर विश्व की सबसे वृहत्तर आबादी के देश भारत को लेकर बड़ी चिंता थी, लेकिन भारत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उस चिंता को निर्मूल साबित करते हुए, दुनिया के पटल पर मजबूत भारत की छवि प्रस्तुत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि मंडलों, शक्ति केंद्रों के माध्यम से तेलंगाना बैठक की कार्रवाई को बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ता ले जाकर जन-जन को इससे अवगत कराएंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सबके प्रति धन्यवाद आभार प्रकट कर राष्ट्र के मजबूती में भाजपा के योगदान को सराहा।
बैठक का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गायन से हुआ। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर बैठक में पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, शिवपूजन राम, विजय शंकर राय, बृजेंद्र राय, विनोद अग्रवाल, सुनिल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।