सर्विस चार्ज की कटौती के बाद ट्रेनों में भी खाद्य पदार्थों के दर कम हुए। वीवीआईपी ट्रेनों में भोजन, चाय, नाश्ते की बुकिंग के दौरान सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। चाय भी सस्ती होगी। इस क्रम में वाराणसी वंदेभारत और यहां से होकर जाने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी के यात्रियों को राहत मिलेगी।
आईआरसीटीसी के अनुसार 19 जुलाई से वंदेभारत एक्सप्रेस में चाय 15 रुपये की होगी। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास में टिकट के साथ बुकिंग कराने पर नाश्ता 155 रुपये, लंच या डिनर 244 रुपये, शाम की चाय व स्नेक्स 105 रुपये होगी। चेयरकार में टिकट के साथ बुकिंग कराने पर नाश्ता 122 रुपये, लंच या डिनर 222 रुपये, शाम की चाय और स्नेक्स 60 रुपये होगी।
राजधानी में एसी प्रथम श्रेणी में चाय 35 रुपये, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में 20 रुपये की होगी। एसी प्रथम श्रेणी में टिकट के साथ बुकिंग पर नाश्ता 140 रुपये, लंच या डिनर 245 रुपये, शाम की चाय व स्नेक्स 140 रुपये होगी। द्वितीय व तृतीय श्रेणी एसी में 105 रुपये, लंच या डिनर 185 रुपये, शाम की चाय व स्नेक्स 90 रुपये होगी। आईआरसीटीसी लखनऊ के पीआरओ आनंद झा ने बताया कि चाय पर सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा। अन्य खाने के दाम भी संशोधित किये गये हैं।