Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

अग्निपथ के विरोध में पथराव के आरोपी को आरपीएफ ने दबोच

अग्निपथ के विरोध में जमानियां रेलवे स्टेशन क्रासिंग (Zamania Railway Station Crossing) के प्रदर्शन और हंगामा करने वाले युवाओं के दल में शामिल एक उपद्रवी को बुधवार को आरपीएफ ने दबोच लिया। पथराव में दर्ज एफआईआर के बाद अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी आरपीएफ ने फोटो और वीडियो के आधार पर युवकों की धरपकड़ की। पुलिस ने विवेचना के दौरान एक किशोर का नाम सामने आने पर गिरफ्तारी की। जमानियां (Zamania) से अब तक 14 लोगों को जेल भेज जा चुका है।


18 जून को सेनाभर्ती के नई नीति के विरोध में युवकों का हुजूम जमानियां रेलवे स्टेशन ( Zamania Railway Station) पर पर पथराव किया था जिनको आरपीएफ व जीआरपी समेत लोकल पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा था। रेलवे फाटक के केबिन पर पथराव में केबिन मैन सोनू बच गया। हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान और कोई घायल नहीं हुआ। 

आरपीएफ़ ने अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन में शामिल नाबालिक उपद्रवी धर्मपुर करंडा निवासी सोनू गौड़ पुत्र संजय गौड़ अग्निवीर को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड चंदौली के समक्ष पेश कर किया। नाबालिक के दस्तावेजों के आधार पर किशोर न्याय बोर्ड ने चाइल्ड लाइन भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि 18 जून 2022 को केंद्र सरकार के मिशन अग्निपथ के विरोध में उपद्रवियों द्वारा हांथो में झंडा व पत्थर लेकर जमानियां स्टेशन (Zamania Station) के पूरबी छोर पर हंगामा किया था। जिसमें संजय गौड़ को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad