Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में रात में पुलिस चौकियों पर लटके मिले ताले, SP ने दिए सख्त निर्देश

गाजीपुर में रात्रि विजिट के दौरान पुलिस चौकियों पर ताले लटके हुए मिलने पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही चौकी प्रभारियों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की नसीहत दी है। पुलिस अधीक्षक ने जनपद की सभी पुलिस चौकी प्रभारियो के साथ मीटिंग कर आगामी त्यौहारों, जनपद में कानून व्यवस्था, पेंडिग विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

चौकी प्रभारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जब रात में विजिट पर निकलता हूं, तो कई चौकियों पर ताले लटके मिलते हैं, यह गलत है। भविष्य में इस तरह की लापरवाही कतई न की जाए। उन्होंने बताया कि जब कोई बवाल होता है, सबसे पहले उग्र भीड़ के निशाने पर पुलिस चौकी होती है। इसलिए उसकी सुरक्षा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी है।

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं

पुलिस अधीक्षक ने सभी चौकी प्रभारियों की क्लास लगाते हुए कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सभी पुलिस अधिकारी किसी भी कोताही से बचें।

लंबित विवेचनाओं का जल्द हो निस्तारण

उन्होंने बताया कि लंबित विवेचनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही चौकी पर आने वाले फरियादियों की पूरी सुनवाई की जाए। किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहनों की चेकिंग को अभियान चलाकर नियमित किए जाने का भी निर्देश दिया और कहा कि ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ विधि मुताबिक कार्रवाई प्रतिदिन की जाए। थाने और चौकियां रात्रि गश्त पर भी विशेष ध्यान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.