Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में आकर्षक झांकियों के साथ कांवरियों की टोली रवाना, गूंजा बोल बम

गाजीपुर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की टोलियां रविवार को विभिन्न गंगा घाटों से रवाना हुई। इस दौरान कांवड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शिव धुनों पर नाचते झूमते कांवड़िएं शिवालयों की ओर चल पड़े। कई टोलियां अपने मनमोहक झांकियों के चलते आकर्षण का केंद्र बनी रही।

गंगा घाटों से निकली कांवड़ियों की टोली

मालूम हो कि गंगा नदी किनारे बसे गाजीपुर के विभिन्न घाटों से पूरे सावन शिव भक्त स्नान करने के बाद जल लेकर बाबा भोलेनाथ को चढ़ाने निकल पड़ते हैं। आज रविवार को भी शहर के ददरीघाट समेत अन्य गंगा घाटों से कांवड़ियों की टोली गंगाजल लेकर महाहार धाम समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक को निकल पड़ी। शहर के मिश्र बाजार में पहुंची एक कांवड़ियों की टोली उस वक्त आकर्षण का केंद्र बन गई, जब सड़क पर भगवान शिव के तांडव रूप का प्रदर्शन होने लगा। लोग भगवान शिव के इस रूप को नाचते हुए देख खुद भी झूमने लगे और पूरा माहौल हर हर महादेव की गूंज से गूंज उठा।

महाहार धाम स्थित शिवलिंग पर करेंगे जलाभिषेक

मालूम हो कि लहुरी काशी के नाम से मशहूर गाजीपुर जनपद में पूरे सावन शिव भक्तों के बीच जबरदस्त उत्साह और आस्था का सैलाब देखने को मिलता है। इस श्रावण मास में भी भारी संख्या में कांवड़िएं जलाभिषेक के लिए निकल पड़े हैं। सावन के तीसरे सोमवार को प्रख्यात महाहार धाम स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। जलाभिषेक के लिए गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई।

अनोखे अंदाज निकले कांवड़िएं

कांवड़ यात्रा पर निकले कांवड़ियां अनोखे अंदाज में महादेव भोलेनाथ व उनके गणों का वेश धारण कर डीजे पर थिरकते निकले। भोलेनाथ का वेश धारण किए मनोज बाबा ने बताया कि हमारी कांवड़ियों की टोली ददरीघाट मे गंगा जल लेकर महाहर धाम तक ऐसे ही नाचते झुमते भगवान शिव की आराधना करते पैदल यात्रा करेगी और प्रातःकाल महाहर महादेव को जलाभिषेक करेगे। कृपा शंकर राय ने बताया कि सावन में शिव भक्तों का जोश देखने लायक होता है। आज सभी सड़कों पर कांवरियों का जत्था शिवालयों के लिए जाते दिखाई पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.