Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

हर्ष और ऋषिता ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, वर्ल्ड जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चयन

सैदपुर के नारी पंचदेवरा के हर्ष सिंह और पिपनार गांव की ऋषिता राय का चयन जूनियर वर्ल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता बुल्गारिया के सोफिया शहर में दो अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होगी। जूनियर वर्ल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम 31 जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से रवाना होगी। क्षेत्र के होनहारों के भारतीय टीम में चयन पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद आयोजित इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों के चयन से प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल हैं। हर्ष और ऋषिता दोनों ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित कई पदक जीत चुके हैं। इसमें हर्ष विद्यालयी खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता एसजीएफआई से लगातार चौथी कैडेट नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप चेन्नई में कांस्य पदक जीत चुका है। वहीं, ऋषिता ने एसजीएफआई नेशनल विदिशा और चौथी कैडिट नेशनल की स्वर्ण पदक विजेता हैं।

गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी निखार रहा खिलाड़ियों का हुनर

ऋषिता राय और हर्ष सिंह दोनों ही गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच अमित कुमार सिंह के संरक्षण में बीते कई सालों तक ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के विनय कुमार ने वर्ष 2017 में वियतनाम में आयोजित कैडेट एशियन चैम्पियनहिप और इजिप्ट (मिश्र) में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। इसी साल एकेडमी के खिलाड़ी अभिषेक यादव वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भरतीय टीम में चुने गए।

एकेडमी के खिलाड़ी पुलिस और सेना में दे रहे सेवाएं

वहीं, 2018 में पंकज यादव ने साउथ कोरिया में आयोजित अंतराष्ट्रीय शिविर हेतु क्वालीफाई किया। वहां उन्होंने फाइनल में कोरिया के खिलाड़ी को हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। एकेडमी के 7 खिलाड़ियों का चयन सेना के ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी में हो चुका है। घोघवा के उपेंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश पुलिस में तो लूड़ीपुर के पंकज यादव भारतीय थल सेना में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। चयन से गदगद गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव और कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष और ऋषिता दोनों ही काफी लंबे कद काठी के खिलाड़ी हैं। इससे उन्हें बुल्गारिया में विश्व स्तर के अन्य खिलाड़ियों से लोहा लेने में मदद मिलेगी।

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में आगे आए लोग

इस समय ऋषिता राय नेताजी सुभाष साउथर्न साई सेंटर बेंगलोर में तो हर्ष सिंह एसटीसी काशिपुर में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। क्षेत्र के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचाने में कई तरह की आर्थिक समस्याएं आईं। समाज के शुभचिंतक और खेल प्रेमी वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, सैदपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकाश बरनवाल, भारती केमिकल्स वाराणसी और भूतपूर्व राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अमित जायसवाल ने मिलकर, इस समस्या का निदान निकाला और इन खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। जल्द ही ताइक्वांडो संघ गाजीपुर के अध्यक्ष मुकेश सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौम्य प्रकाश बरनवाल सभी सहायताकर्ताओं को सम्मानित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.