गाजीपुर में रेलवे का सामान चुराने वाला गिरोह पकड़ा गया है। आरपीएफ गाजीपुर सिटी व क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच वाराणसी की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख आठ हजार का 200 मीटर OHE कॉपर वायर बरामद किया गया है। 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आइपीएफ पोस्ट गाजीपुर के रेलवे स्टेशन यूसुफपुर-ढोढ़ाडीह के बीच करीब 200 मीटर रेलवे लाइन से OHE वायर चोरों ने काट लिया था। 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा कर दिय गया।
बलिया के रहने वाले हैं चोर
मुखबिर की सूचना पर करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस की मदद से गोशाला रोड पुलिया के पास से बलिया निवासी गोलू कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक राजभर, सोहन राजभर, अजय गौड़ को माल खरीदने वाले कबाड़ी रितेसवर प्रसाद व वाहन चालक सत्येंद्र कुमार को टेंपो के साथ गिरफ्तार किया गया।
6 बंडलों में लपेटा गया था तार
इस कार्रवाई में चोरी किए हुए 6 बंडलों में करीब 200 मीटर कटनेरी वायर की बरामदगी हुई जिसकी कीमत करीब 108000 रुपये बताई जा रही है। चोरी में शामिल अन्य 3 अभियुक्त जो की मौके से फरार हो गए को मामले में वांछित किया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि रेलवे डबलिंग के अंतर्गत नया रेलवे लाइन बिछाया जा रहा है जिसके ऊपर तार लगाया जा रहा था, ये शातिर वही तार काट लिए थे।