शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा की पत्नी जिउती कुशवाहा व सहयोगी चंद्रहास कुशवाहा की पत्नी प्रियंका मौर्या की आदर्श बाजार स्थित 3.10 करोड़ रुपये की संपत्ति को शुक्रवार को कुर्क कर दी गई। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर की गई। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे स्वयं उपस्थित रहे।
शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस की आख्या पर गैंगस्टर एक्ट में नामजद रघुनाथपुर छावनी लाइन निवासी शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा की पत्नी जिउती देवी की 2.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति व शादियाबाद के खतीरपुर निवासी चंद्रहास कुशवाहा की पत्नी प्रियंका मौर्या की 90 लाख की अचल संपत्ति को कुर्क करने आ आदेश जिलाधिकारी एमपी सिंह ने दिया था। यह दोनों संपत्ति राजस्व विभाग से चिह्नित की गई थी।
जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी गौरव कुमार, कोतवाल विमलेश मौर्या भारी संख्या में फोर्स के साथ आदर्श बाजार पहुंचे। मुनादी कराते हुए भूमि को कुर्क कर दिया। एसपी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में उक्त दोनों गैंगस्टर अभियुक्त की तीन करोड़ दस लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया।