जमानियां के कसाई टोला में पिछले बीस दिनों पूर्व पशु तस्करी और भारी मात्रा में मिले प्रतिबंधित मांस के मामले में फरार चल रहे वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को पुलिस ने इसरार कुरैशी उर्फ सोनू, इंतजार कुरैशी उर्फ शेरू और गफ्फार कुरैशी को कोतवाली के निकट चौराहे से धर दबोचा। आरोपियों को थाने लाकर उनसे पूछताछ के बाद उनका सम्बन्धित धाराओं में चालान कर सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने तीनों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।
सीओ ने की थी छापेमारी
दरअसल बीती एक जुलाई को कोतवाल वंदना सिंह, सीओ विजय आनंद शाही मय भारी पुलिस बल के साथ जमानियां नगर क्षेत्र के कसाई टोला में पशु तस्करी और भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के कारोबार की सूचना पर घेराबंदी की थी। जिसमें जमानियां के कसाई मोहल्ले के एक एक घर की तलाशी और छापेमारी की थी। जिसके चलते इसमें लिप्त लोगों सहित पूरे मोहल्ले के लोगों में पुलिसिया कार्रवाई के चलते हडकंप मच गया था।
भारी मात्रा में बरामद हुआ था प्रतिबंधित मांस
पुलिस के इस छापेमारी में दर्जनों पशु, 50 कुंतल प्रतिबंधित मांस, धारदार हथियार आदि बरामद किए थे। वहीं मौके से पुलिस ने दो महिलाओं समेत चौदह लोगों को भी गिरफ्तार कर उन्हें अगले दिन चालान कर दिया था।पुलिस ने इस कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। पुलिस के अनुसार इस मामलें में अभी भी आधा दर्जन से अधिक आरोपी फरार चल रहे हैं। जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक वंश बहादुर , आरक्षी पवन मिश्रा, सुभाष यादव, रवीन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार और वीर कुमार आदि रहे।
प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पशु तस्करी और भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के धंधे में लिप्त फरार चल रहे तीन आरोपियों को दबोच उनका चालान कर दिया गया है। बताया कि फरार चल रहे अन्य लोगों को भी जल्द दबोच लिया जायेगा।