मोहम्मदाबाद के एसएसआई राजीव कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त करते समय सलेमपुर मोड़ पर मौजूद थे। पुलिस टीम ने बालापुर मोड़ पर आकर संदिग्ध व्यक्ति के वाहन की चेकिंग की। प्लान को क्रियान्वित करने के क्रम में वाहनों की चेकिंग शुरू किया। तभी मलिकपुरा जाने वाली गली से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।
बलिया का रहने वाला है तस्कर
पुलिस वालों को देखकर वह छिपने लगा, जिसके बाद पुलिस को उसकी गतिविधियों को देख कर शंका हुई। शंका होने पर पुलिस ने उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया।जिसके बाद वह भागने लगा। पुलिस ने उसे कुछ दूर दौड़ाकर पकड़ने के साथ बल प्रयोग करते हुये घेर कर पकड लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम रिजवान खान है। वह बलिया जिले की जीरा बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने जब तलाशी लिया तो रिज़वान के पास से 33 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पहले भी पकड़ी गई थी ड्रग्स
ग़ाज़ीपुर का बड़ा हिस्सा बिहार से सीमावर्ती है। पिछले दिनों गाजीपुर में बिहार के रास्ते आसाम से आने वाली एक प्रेस की गाड़ी ने एंट्री लिया था। जिसमें से प्रतिबंध नशीले पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। प्राथमिक जांच में प्रेस की गाड़ी का पंजीकरण नकली पाए जाने के साथ यह भी पाया गया कि गाड़ी में बैठे लोगों का प्रेस से कोई वास्ता नही है।
पकड़े गए कन्साइनमेंट की कीमत 30 लाख आंकी गयी थी। पुलिस रिज़वान के मामले में जांच को अन्य कई एंगल से करने की तैयारियों में है। आखिर वह बलिया से हेरोइन लेकर गाजीपुर में क्या कर रहा था।