सेवराई तहसील क्षेत्र के प्रखर प्रज्ञा कॉन्वेंट स्कूल भदौरा में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रबंधक सुनैना विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्ष लगाओ पेड़ बचाओ का संकल्प लिया गया।
प्रखर प्रज्ञा कन्वेंट स्कूल भदौरा गाजीपुर में ग्राम स्वराज मंच के बैनर तले पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें पदयात्रा तथा विचार गोष्ठी के माध्यम से वातावरण को कैसे स्वच्छ बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमकार नाथ राय के द्वारा पौधारोपण तथा उसके संरक्षण पर प्रकाश डाला गया। इसमें नगर समिति की गौरवमई उपस्थिति रही। एकल अभियान के समिति और सेवाब्रती पदाधिकारी संच सचिव अमित राय, ओमंकार नाथ राय, रुद्राप्रताप सिंह, मदनमोहन विश्वकर्मा, राम विलास, भाग आरोग्य योजना प्रमुख सुशील कुमार, सुमन वर्मा, अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख कुमारी पिंकी, अंचल प्रशिक्षक प्रमुख रुपा देवी, संच प्रमुख प्रितीलता राय आदि मौजूद रहे।
पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया
पौधारोपण कार्यक्रम के तहत मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मदन मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि आज के परिवेश में जंगलों को काट कर हम कंक्रीट की इमारतें खड़ी कर रहे हैं, लेकिन हम अपने भविष्य को लेकर तनिक भी सजग नहीं है। कोरोना काल में पेड़ पौधे और ऑक्सीजन की कीमत का सहज अंदाजा लगाया गया।
बावजूद इसके लोगों द्वारा पर्यावरण को लेकर किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। मदन मोहन शर्मा ने लोगों से आह्वान करते हुए पौधारोपण करने के लिए आगे आने की अपील की कहा कि आज किए गए पौधारोपण से ही अपने बच्चों को निरोग और स्वच्छ वातावरण युक्त भविष्य दिया जा सकता है। हमें आगे बढ़कर पौधारोपण कर एवं उसे संरक्षित करना चाहिए।