पीजी कालेज गाजीपुर में स्नातक और परास्नातक के प्रवेश फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 16 जुलाई थी।
प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। यूजीसी के निर्देशानुसार प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। यूजीसी की ओर से मंगलवार को जारी पत्र में कहा गया कि अभी सीबीएसई बोर्ड का परिणाम नहीं आया है।
इसे देखते हुए कोई भी विश्वविद्यालय-महाविद्यालय अपने यहां एडमिशन विंडो बंद नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इसका संज्ञान लेते हुए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी पीजी कालेज गाजीपुर की वेबसाइट पर एडमिशन लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए ही लिया जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में अभ्यर्थी को जमा नहीं करना है।