Type Here to Get Search Results !

बरसात ने बढ़ाई गांव वालों की मुसीबत, सड़कों पर जलभराव - Ghazipur News

मुहम्मदाबाद विकासखंड के चकबाकर रजेला गांव के लोग इस वक्त से परेशान हैं। इनकी परेशानी का मुख्य कारण बरसात है। बरसात ने जहां कुछ लोगों के लिए मौसम को खुशगवार कर दिया है। किसानों के धान की रोपाई में मददगार साबित हो रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए रोजाना के आवागमन में बरसात में से खासी परेशानी हो रही है।

चकबाकर गांव में जगह-जगह सड़कों पर पानी लग गया है। खराब सड़कों का आलम यह है कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस बाबत ग्राम प्रधान चन्द्रकला तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र लिखकर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की अपील की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष को लिखा गया पत्र

उन्होंने गांव में जगह-जगह लग रहे जलजमाव को भी ध्यान में रखते हुए सड़कों के मरम्मत किए जाने के बात भी लिखित रूप से मुख्य से साझा की है। ग्राम प्रधान चन्द्रकला की माने तो जलजमाव में प्रतिदिन ग्रमीणों के गिर कर चोटिल होने की सूचना मिल रही है।

ग्रामीणों को नौकरी जाने में होती है परेशानी

इसी गांव के रहने वाले सुजीत तिवारी बताते हैं कि रोजाना गांव की सड़कों से होकर तमाम लोग नौकरी और अन्य कामों के संबंध में आते जाते हैं। स्कूल के छोटे बच्चे और युवाओं आदि सभी आने-जाने के लिए गांव की मुख्य सड़क का प्रयोग करती हैं ।लेकिन जलजमाव के कारण इन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन को तत्काल जनसमस्याओं का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द निजात दिलाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.