श्रावण माह के पहले दिन जमानिया की विभिन्न जगहों से महिलाओं, पुरुषों का जत्था देवघर के लिए रवाना हो गया। जहां बाबा बैद्यनाथ धाम में पहुंचकर पहले सोमवार को सभी जलाभिषेक करेंगे। इस जत्थे में कुल 50 लोग शामिल हैं। इस दौरान भक्ति से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारा भी लगाया। रवानगी से पूर्व विभिन्न शिव मन्दिरों में पूजन अर्चन कर ढोल-नगाड़े, डीजे की धुन पर जमकर थिरकने से माहैल शिवमय हो गया।
झारखंडेय महादेव के दर्शन कर रवाना हुए भक्त
सावन प्रारंभ होते ही भोले बाबा के भक्त कांवरिये जमानियां के मशहूर झारखंडेय महादेव मन्दिर, शिव धाम पहुंच दर्शन करने पहुंचे। जहां दरबार में सबने शीश नवाया वहीं धाम में दर्शन के बाद ढोल नगाड़े व डीजे की धुन पर थिरकते कांवरिये बाबा धाम को रवाना हुए।
गेरूआ वस्त्र धारण किए कांवरिए बोल बम का जयघोष करते हाथ में झंडा व कंधे पर जल से भरा कांवड़ लिए बाबा धाम देवघर की यात्रा पर आगे बढ़ते रहे। सावन के प्रथम दिन आस-पास अन्य क्षेत्रों से भी कांवरियों का लगातार आवागमन बना रहा।
लगातार लगते नारों से माहौल हुआ भक्तिमय
कांवरियों के जत्थे ने दर्शन पूजन कर मंगलमय यात्रा की कामना भी की। हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बोल बम आदि जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया देवघर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर राजगीर, बासुकीनाथ, तारापीठ सहित विभिन्न देव स्थलों पर जाकर दर्शन पूजन करते हुए वापस लौटेंगे।
शिवालयों में शुरू हुई साफ सफाई
वहीं श्रावण मास को देखते हुए शिवालयों में साफ सफाई शुरू हो चुकी है। दुकानों पर गेरूआ वस्त्र खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है । मालूम हो कि 30 दिन के श्रावण मास में इस बार चार सोमवार पड़ रहे है। सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई , 25 ,1 अगस्त ,8 अगस्त को चौथा और अन्तिम सोमवार रहेगा। इस अवसर पर पवन जसयसवाल ,कुमार, कन्हैया यादव,धर्मेन्द्र यादव,उमेश जायसवाल, राजू जायसवाल,श्यामसुन्दर गुप्ता,सोनू यादव,मिठ्ठू ,छोटू यादव आदि मौजूद रहे।