कैंट स्टेशन पर सूचना तंत्र को और मजबूती मिलेगी। यहां मुख्य परिसर में इंट्रीगेटेड रेल इन्फार्मेशन सिस्टम के तहत ट्रेन इन्फार्मेशन डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है।
सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग की ओर से बोर्ड के इंस्टालेशन का कार्य किया जा रहा है। कैंट स्टेशन पर यात्रियों को अपनी ट्रेन की जानकारी के लिए इधर -उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अंदर परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें गाड़ियों की समयसारिणी का पता चल जाएगा। इस सुविधा के लिए एनएफआर (नान फेयर रेवेन्यू) गैर किराया राजस्व की नीतियों के तहत मुख्य परिसर स्थित चार पहिया वाहन पार्किंग में एक ट्रेन इन्फामेशन डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है।
बंद रहते हैं अंदर लगे बोर्ड:-
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुख्य भवन और स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर ट्रेन इन्फार्मेशन डिस्प्ले बोर्ड पहले से ही लगाए गए हैं लेकिन ये बोर्ड तकनीकी कारणों से अमूमन बंद रहते हैं। बोर्ड खराब होने की दशा में यात्रियों को ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिल पाती। इसका असर पूछताछ काउंटर पर भी पड़ता है, जहां यात्रियों की हमेशा भीड़ लगी रहती है।