मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का स्वैच्छिक आधार लिंक के पहली अगस्त से शुरू होने वाले अभियान को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान पहली अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। एक अगस्त को सभी बूथों पर बीएलओ आधार नंबर एकत्रित करेंगे। अगले दिन से डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार एकत्र कर सूची से लिंक करेंगे।
बताया कि सात व 21 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अब मतदाता सूची में एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवकों का नाम शामिल किया जाएगा। सभी सुविधाएं चुनाव आयोग की एनवीएसपी व वीएचए पर उपलब्ध है। मतदाता आनलाइन आधार लिंक कर सकते हैं।
नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, रामजी गिरि, गणेश गुप्ता, राजेश पांडेय, अलगू कुशवाहा, श्याम नारायण यादव आदि थे। कासिमाबाद: उपजिलाधिकारी आकाश कुमार ने ब्लाक सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की। कहा कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं का आधार नंबर फार्म-6बी में भरा जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसीलदार जया सिंह, ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता, रजिस्ट्रार कानूनगो अमीत कुशवाहा, लेखपाल संघ अध्यक्ष जितेंद्र यादव, संजय पांडेय, वरुण कुमार आदि थे।