Type Here to Get Search Results !

जमानियां कस्बा बाजार में बिजली चोरी में सात पर मुकदमा - Zamania News

विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया की ओर से शुक्रवार को बारा और गहमर में चलाए गए जांच अभियान में चोरी की बिजली जलाते हुए 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर, अधिशासी अभियंता ने दोनों स्थानों पर उपकेंद्र का निरीक्षण कर वहां रखी शिकायत पुस्तिका एवं लॉग शीट चेक की। 

साथ ही बिजली की चोरी पर रोक लगाने की अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी। नवागत अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने गहमर एवं बारा उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान से पूरी जानकारी ली और उपकेंद्र पर रखे शिकायत डायरी एव लॉग शीट को भी चेक किया। इसमें शेड्यूल के मुताबिक कितनी बिजली मिली और कितने बार शट डाउन लिया गया। 

इसकी जानकारी एसएसओ से ली। कहा कि क्षेत्रों में सही तरीके से बिजली की आपूर्ति की जाए और जहां भी फाल्ट की शिकायत मिले उसे तत्परता के जल्द ठीक कराने की जिम्मेदारी निभाई जाए। वहीं बकायेदार उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए जेई का निर्देश दिया। 

मीटर रीडरों को हिदायत दी कि समय से उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल दिया जाए। कार्य में लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है। उधर, गहमर एवं बारा गांव में चेकिंग अभियान में विद्युत चोरी के मामले में 12 लोग पकड़े गए, जिनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई। ऐसे लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.