जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष के साथ गहमर रेलवे स्टेशन से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। रेलवे स्टेशन से कांवड़िये बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ विभिन्न ट्रेनों से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। जहां से शिव भक्त कांवर में जल भरकर 105 किमी की पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंच कर अपने आराध्य बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
मान्यता है कि बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। गहमर रेलवे स्टेशन से प्रतिवर्ष कांवड़ियों के कई जत्थे बाबा बैजनाथ धाम को जलाभिषेक के लिए जाते हैं। कोरोना के दो वर्ष के बाद एक बार फिर शिव भक्तों में बाबा के जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।
दो वर्ष बाद मिली अनुमति के बाद इस सावन के महीने में क्षेत्र बोल बम के जयघोष से गूंज रहा है। कांवड़ियों का जत्था बाबा धाम निकट बासुकीनाथ, त्रिकूट पर्वत, नौलखा मंदिर, तपोवन आदि धार्मिक स्थलों का दर्शन करेगी। मुन्ना यादव, रामानंद यादव, मंगला, धनंजय कुमार, प्रसिद्ध, जितेंद्र, विरेंद्र, राधेश्याम, कैलाश, जुगेश यादव, रमेश खैरवार, झुन्ना उपाध्याय आदि शामिल रहे।