बिजली कटौती से परेशान राजापुर द्वितीय फीडर से जुड़े हाटा, परसा, राजापुर के उपभोक्ताओं ने तहसील मुख्यालय के विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। एसडीओ सत्यम त्रिपाठी से नोकझोंक भी हुई।
राजापुर द्वितीय फीडर से जुड़े उपभोक्ता भाजपा नेता सतीशचंद्र राय गुड्डू के नेतृत्व में उपकेंद्र पर पहुंचकर घेराव शुरू किया। कहा कि उनके फीडर से करीब छह माह से अधिक समय से बिजली आपूर्ति काफी खराब है। इधर बीच दो माह से हालत यह है कि आपूर्ति शुरू होते ही पांच मिनट में ट्रिप कर जा रही है।
बिजली आपूर्ति न होने से किसान अपने खेत में धान की रोपाई आदि का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब वह इस समस्या का समाधान होने के बाद ही हटेंगे। इस दौरान एसडीओ सत्यम त्रिपाठी मौजूद उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किए लेकिन उपभोक्ता कुछ मानने के बजाय उनसे उलझ गए।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ उपकेंद्र पर पहुंचे। एसडीओ सत्यम त्रिपाठी ने बताया फीडर के मशीन का रिले खराब होने से यह स्थिति आई है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को पत्रक सौंपकर कहा कि तीन दिन के अंदर अगर आपूर्ति में सुधार नहीं हुई तो वह उपकेंद्र की पूरी आपूर्ति ठप करेंगे।