Type Here to Get Search Results !

दो साल बाद एक अगस्त से बक्सर से बनारस के बीच दौड़ेंगी मेमो पैसेंजर

कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 में बंद हुई बिहार के बक्सर से बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन के बीच चलने वाली स्पेशल मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक अगस्त यानी सोमवार से शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन अपने परिवर्तित नंबर से सभी स्टेशनों व हाल्ट पर रुकेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से व्यापारी व छात्रों आदि को सहूलियत होगी। ट्रेन का किराया रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार होगा।

यह होगा समय :- बक्सर से बनारस के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर अप 03649 सुबह 6:20 बजे बक्सर से खुलेगी और 6:45 पर गहमर, 6.57 भदौरा, 7:12 दिलदारनगर, 7:28 जमानियां व 8:55 डीडीयू जंक्शन, 10 वाराणसी व 10:15 पर बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन पहुंचेगी। 

वहीं, डाउन में 03650 बनकर शाम 6:05 बजे बनारस से खुलकर 7 बजे वाराणसी व 8:20 डीडीयू जंक्शन, 9:18 बजे जमानियां, 9:36 दिलदारनगर, 9:47 भदौरा, 9:59 गहमर व रात्रि 11:05 बजे बक्सर स्टेशन पहुंचेगी। बक्सर से बनारस की दूरी रेल मार्ग से 114 किमी है जिसकी दूरी तय करने में पैसेंजर ट्रेन को अप में चार तो डाउन में पांच घंटे का समय लग रहा है। 

यह पैसेंजर ट्रेन पहले 63229/30 बनकर बक्सर व मंडुआडीह के बीच चलती थी लेकिन कोरोना काल में वर्ष 2020 के मार्च में बंद हो गई थी। कई बार क्षेत्रीय यात्रियों ने रेलवे को पत्र भेजकर ट्रेन संचालन की मांग की थी। दिलदारनगर के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बक्सर से बनारस के बीच मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक अगस्त से शुरू होने का पत्र मिला है।

दो इंजन लेकर चलेगी दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर

पीडीडीयू जंक्शन से दिलदारनगर व दिलदारनगर से ताड़ीघाट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पुनः दो इंजन लेकर डीडीयू से ताड़ीघाट के बीच चलेगी। क्योंकि इस ट्रेन का मेमो रैक एक अगस्त से बक्सर से बनारस के बीच चलने वाली मेमो स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के परिचालन के लिए दानापुर मंडल ने लिया है। पैसेंजर साधारण कोच लेकर डीडीयू से ताड़ीघाट के बीच चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.