आजमगढ़ में हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की ने मंदिर में शादी की। खानपुर फतेह के रहने वाले सूरज और हैदरपुर खास गांव की रहने वाली मोमिन के बीच 2 साल से अफेयर था। दोनों ने गुरुवार को मंदिर में फेरे लेकर शादी की। लड़की के घरवालों ने पहले ऐतराज किया, हालांकि बाद में वो लोग भी तैयार हो गए।
मंदिर में की हिंदू रीति-रिवाज से शादी
सम्मो माता के मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। मुस्लिम युवती मोमिन ने हिंदू धर्म अपनाते हुए सूरज के गले में वरमाला डाली। परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद दिया। सूरज ने बताया कि शादी परिवारवालों की रजामंदी से हुई है। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था।
लड़की बोली- खुश रहना चाहती हूं
मुस्लिम युवती मोमिन का कहना है कि हम लोग दो साल से एक दूसरे से प्रेम करते हैं। हम लोगों ने गुरुवार को शादी की है। हम लोग खुश रहना चाहते हैं।
विहिप बोली स्वागत है
विश्व हिंदू परिषद के गौरव सिंह का कहना है कि मुस्लिम समाज की बेटी ने हिंदू लड़के से शादी की है। ऐसी बहनें जो सनातन धर्म स्वीकार करती हैं, उनका हम लोग स्वागत करते हैं।
देर रात घर पहुंचे इंस्पेक्टर
देर रात अतरौलिया थाने के इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय ने लड़के के घर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि लड़के और लड़की ने रजामंदी से विवाह किया है। ऐसे में कहीं से भी किसी तरह की शांति-व्यवस्था बाधित नहीं हो रही है।