अमृत सरोवर के तहत चयनित तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत पर लोकपाल मनरेगा मनिहारी के पहाड़पुर धावा खुर्द पहुंची। इस दौरान अतिक्रमण सहित अन्य बिुंदुओं पर जानकारी हासिल की। वहीं मनरेगा श्रमिकों से खुदाई को लेकर भी जानकारी हासिल किया।
लोकपाल मनरेगा शिकायती पत्र की जांच को पहाड़पुर खुर्द पहुंची। इस दौरान शिकायती पत्र के सभी बिुंदुओ पर निरीक्षण किया। शिकायती पत्र में बच्चों से मनरेगा के तहत कार्य कराने की भी शिकायत की थी, जिसपर बस्तियों में जाकर स्वयं इसकी जानकारी हासिल की। वहीं जॉबकार्ड धारकों से मनरेगा कार्य मिलने व निर्धाधित धनराशि मिलने की भी जानकारी भी ली।
उन्होने श्रमिकों से कहा कि मनरेगा से जुड़ी किसी भी समस्या होने पर तत्काल शिकायत करें। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जा सके। मनरेगा लोकपाल गीता राय ने बताया कि तलाब पर अतिक्रमण करने की बता सही मिला है। जल्द ही इसकी नापी कराकर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। उन्होने कहा कि मनरेगा कार्य में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।