Type Here to Get Search Results !

दुग्ध वाहन, स्कूल मैजिक टकराए, 3 घायल - Ghazipur News

नंदगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन स्थित नैसारा हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की दोपहर एक बजे दुग्ध वाहन और स्कूली मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें मैजिक चालक और दो बच्चे घायल हो गए। 

चालक को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एमकेटीएम पब्लिक स्कूल नैसारा की एक बजे छुट्टी होने पर मैजिक चालक बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रहा था। हनुमान मंदिर के पास गाजीपुर की तरफ से आ रहे दुग्ध वाहन ने उसमें टक्कर मार दी।

इसमे मैजिक चालक कुबेर पासवान (56) और दो बच्चे परी यादव (8) निवासी कुंवरपुर और भरत यादव (5) निवासी देवसिहां घायल हो गए। मैजिक चालक को नंदगंज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पाल रेफर किया गया। जबकि दोनों बच्चों को हल्की चोट लगने के कारण स्कूल के पास ही एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। 

थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुग्ध चालक बेचू यादव निवासी भदेसरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ का निवासी है। वह मऊ से वाहन लेकर वाराणसी जा रहा था।मामले की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.