Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सिंचाई के आभाव में कई गांवों की बर्बाद हो रही खेती, CM से भी लगा चुके हैं गुहार

गाजीपुर माइनर में पानी न आने के चलते कई गांवों के ग्रामीण सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। सिंचाई न होने से उनकी खेती बर्बाद हो रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लेकर सीएम तक कई बार आवेदन करते हुए गुहार भी लगाई। लेकिन जिम्मेदार अफसर अभी तक बेपरवाह बने हुए हैं।

जिले के देवकली पंप कैनाल से निकलने वाली नहर से जुड़ी वीरसिंहपुर माइनर मनिहारी से होते हुए मोहब्बतपुर, अडिला गांव तक जाता है। यह माइनर पानी के अभाव में सूखा पड़ा है। जिसके चलते कई गांव के किसानों की खेती चौपट हो रही है।

सिंचाई के लिए हो रही परेशानी

मनिहारी गांव निवासी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सिंचाई की इस परेशानी को लेकर जिला प्रशासन ही नही मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई है। जिस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। वहीं, सभाजीत सिंह ने बताया कि वीरसिंहपुर माइनर में पानी न आने से मनिहारी से लेकर अडिला तक के कई गांवों में खेती किसानी चौपट हो रही है।

प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे

ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से, जिला प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती दिख रही। आज भी माइनर सूखा पड़ा हुआ है। ब्रह्मानंद सिंह ने कहा कि बारिश की कमी और सूखा माइनर धान की फसल की बर्बादी का कारण बन रहा है। ऊपर से अधिकारियों की उदासीनता किसानों पर भारी पड़ रही है। शोभनाथ सिंह, देवशरण, संजय समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से माइनर में पानी छोड़े जाने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad