जमानिया कोतवाली क्षेत्र के खिजिरपुर गांव में शनिवार की रात घर से युवक को बुलाकर हमलावर ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के बाहर फेंककर हमलावर मौके से फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
जमानियां के खिदिरपुर निवासी टीपू उर्फ अफसर पुत्र अब्दुल कादिर (26वर्ष) दिल्ली में पोकलैंड जेसीबी चलाता था। एक पारिवारिक समारोह में 10-12 दिन पूर्व घर आया हुआ था और मुहर्रम के बाद जाने का प्रोग्राम तय था। परिजनों के अनुसार शनिवार रात को लगभग एक बजे वह लेटा था तभी किसी दोस्त का फोन आया और उसे घर के बाहर बुलाया।
अफसर बाहर चला गया लेकिन फिर देर रात तक नहीं लौटा, परिजनों ने फोन किया तो मोबाइल बंद था। रात में उसकी तलाश गांव में की और कुछ दोस्तों से फोन करके भी पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह घर से 100 मीटर दूरी पर उसका शव मिला, गले पर धारदार हथियार से रेतने का निशान था। इसके अलाव शरीर पर कई चोट के निशान थे।
सूचना पर एसपीआरए आरडी चौरसिया समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया हालांकि अभी परिजनों से तहरीर नहीं मिली है। परिजन मोबाइल फोन करने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।
Also Read:
- खतरे की पाठशाला, 23 कमजोर भवनों में पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, अभिभावक चिंतित
- श्रद्धालुओं भरी पिकअप पलटी, 8 घायल, सभी को जिला अस्पताल किया रेफर
- करीमुद्दीनपुर-यूसूफपुर रेलखंड पर स्पीड ट्रायल आज, ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार
- बक्सर-वाराणसी के लिए 1 अगस्त से स्पेशन ट्रेन शुरू, कई स्टेशनों पर होगा ठहराव
- जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, 21 गावों के प्रधानों व अधिकारियों ने की बैठक
- गाजीपुर में 7.5 लाख तिरंगा फहराने की तैयारी, 60 अधिकारियों की बनाई गई टीम