वीवो के पार्टनर ब्रैंड आईकू ने भारत में अपने iQOO Neo 6 Smartphone को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन को मैवेरिक ऑरेंज (Maverick Orange) कलर ऑप्शन में पेश किया है। Smartphone Dark Nova और Cyber Rage कलर्स में पहले से आता है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग और 64MP प्राइमरी कैमरा जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है।
iQOO Neo 6 के नए वेरिएंट की कीमत
नए कलर वेरिएंट सिर्फ टॉप मॉडल (12GB+ 256GB) में ही लाया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 33,999 रुपये रखी है। वहीं फोन का एक और मॉडल 8GB+128GB भी आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। फोन की बिक्री iQOO ई-स्टोर और Amazon.in पर 23 जुलाई 2022 से होगी।
iQOO Neo 6 के फीचर्स
फीचर्स के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन में 6.62 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन, 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट सपोर्ट करता है। फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन कैमरे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल का OIS ऑटोफोकस मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 12 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।