धर्मागतपुर-मलेठी मार्ग पर इंटर कालेज के पास पांच दिन पूर्व वाहन चालक को गोली मारकर 30 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस ने मुखबिर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बिरनो के बल्लीपुर निवासी राजनाथ उर्फ राजू से 4240 रुपये और तमंचा बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने फरार दोनों लुटेरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
एसओ शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राजनाथ उर्फ राजू ने लुटेरों से मिलीभगत कर वाहन चालक का लोकेशन दस हजार रुपये के लालच में मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध कराया था। लुटेरों ने लोकेशन के आधार पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। हर सप्ताह डिलीवरी वाहन से वसूली की रकम तीन लाख रुपये के करीब होता था लेकिन घटना के दिन वाहन चालक बदलने से वसूली मात्र तीस हजार ही हुई थी।
इस वजह से तीन लाख रुपये लूटने से बच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ के दौरान लूट में सम्मिलित फरार चल रहे दो अन्य मुख्य अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू निवासी नसीरपुर हंसराजपुर जनपद का लुटेरा और थाना जंगीपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि दूसरा अनुज पाठक निवासी बीरपुर भांवरकोल का निवासी है। लूट के मामले में फरार चल रहे दोनों वांछित अभियुक्त रणजीत सिंह व अनुज पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है। साथ ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।