Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर जिले में डायरिया व उल्टी दस्त के बढ़े मरीज

Top Post Ad

गाजीपुर जिले में हल्की बरसात होने के बाद हवा में नमी के साथ उमस भरी गर्मी होने लगी है, जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बदलते मौसम के साथ लोग बीमारियों की गिरफ्त में आने लगे हैं। उमस भरी गर्मी, दूषित खानपान, पेय पदार्थों, पानी के असर से उल्टी-दस्त, डायरिया, खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे है। 

जिसके चलते अस्पताल में सुबह से भीड़ जुट रही है। सुबह से ही पर्ची व दवाई खिड़की सहित चिकित्सकों के केबिन के बाहर मरीजों की लाइनें लगने लगी है। बेरूखी मौसम के साथ गर्मी एवं उमस भरे मौसम में लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।

गर्मी एवं उमस भरे मौसम से लोगों की परेशानिया बढ़ गयी है। ऐसी परिस्थितियों में डायरिया जैसे संक्रमण रोग की संख्या बढ़ गई हैं। ऐसे परिस्थितियों में डायरिया जैसे संक्रमण रोगी जिला अस्पताल में भी पहुंच रहे है। इमरजेंसी में तैनात डा. प्रत्यूष श्रीवास्तव ने बताया कि उमस भरी गर्मी के चलते पहले मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अब हल्की बरसात के बाद उमस भरी गर्मी से मरीजों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। 

दूषित पानी की शिकायत, गर्मी से खराब भोजन, अन्य खाद्य सामग्री का उपयोग, पानी का सेवन कम करना, मक्खी-मच्छरों के कारण मरीजों की संख्या में एकदम से बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि डायरिया के मरीज बढ़े है। मौसम में आम नागरिकों को घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए, ताजा भोजन एवं स्वच्छ पेयजल को गर्म कर सेवन करने के साथ संयमित नाश्ता एवं भोजन करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि उल्टी व दस्त होने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क कर दवा ले, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.