प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों में गाजीपुर कर आधा दर्जन ब्लॉक भी शामिल है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने इन चयनित 06 विकास खंड देवकली, मरदह, रेवतीपुर, सादात, बाराचवर, एवं बिरना में किये गये कार्य प्रगति की समीक्षा की।
जिसमें चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संशाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत अवसंरचना के अन्तर्गत कुल 75 बिन्दूओं पर चयनित विकास खंडों की समीक्षा की गयी।
रैंकिंग/डेल्टा की जायेगी
जिलाधिकारी नें निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डो के इन्डीकेटर्स की प्रगति डेटा पोर्टल/डैशबोर्ड पर प्रत्येक माह की 15 तारीख से पहले प्रत्येक दशा में अवश्य फीडिंग कराई जाय। जिसकी प्रत्येक माह की 22 तारीख तक पुष्टि की जायेगी। उसके बाद माह की 25 तारीख तक पोर्टल पर आकांक्षात्मक विकास खंडों की रैंकिंग/डेल्टा की जायेगी।
वेतन के लिए डेटा करना होगा फीड
15 तारीख तक जिन-जिन विभागों या विकास खंडों के अधिकारियों द्वारा पोर्टल पर फीडिंग न होने की दशा में सम्बन्धित अधिकारी इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे। सम्बन्धित अधिकरी का वेतन तबतक रोका जायेगा जब तक वे अपना डेटा पोर्टल पर फीड नहीं करा देते।
लापरवाही क्षम्य नहीं होगी
जिलाधिकारी ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें विशेष रूचि लेते हुए निर्धारित समयान्तराल अपने-अपने लक्ष्य की पूर्ती करते हुए सही सूचना पोर्टल पर फीड कराई जाय। इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी।