Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

हमीद सेतु हाइटगेज बैरियर की ऊंचाई 11 फीट से घटाकर की गई 8 फीट, लगा जाम

गाजीपुर के हमीद सेतु के दोनों तरफ लगे लोहे के हाइटगेज बैरियर की ऊंचाई को कम कर दिया गया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। यूपी को बिहार से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। पुल के दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों ,तेल टैंकर ,स्कूली बस ,चार पहिया वाहन आदि की पांच किमी लम्बी कतार लग गई‌।


ग्रामीणों और राहगीरों ने आरोप लगाया कि जिस तरह से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे और वाराणसी राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल टैक्स ठेकेदारों के दबाव में बैरियर कि ऊंचाई नियमों की धज्जियां उडाकर कम किया गया है। उसे किसी सूरत में लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कई राज्यों के वाहन गुजरते हैं

लोगों ने बताया कि बिहार ,पश्चिम बंगाल,असम और अन्य गैर जनपदों से होकर आने वाले वाहन इसी पुल से होकर निकल जा रहे हैं। लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि टोल टैक्स के ठेकेदारों के द्वारा अपने फायदे के लिए जिले सहित पूरे क्षेत्र कि यातायात व्यवस्था को बिगाड़कर रख दिया है।


बड़े वाहनों का आवागमन हुआ ठप

लोगों ने बताया कि ऊंचाई मनमाने निर्णय और मानक से काफी कम कर दी गई है। जिसके बाद पुल से सभी तरह के बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो चुका है। पुल से महज चार पहिया, ट्रैक्टर, तीन पहिया वाहन आदि हल्के वाहन ही गुजर पा रहे हैं। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि सावन को देखते हुए ऐसी व्यवस्था कि गई है।

छोटे-बड़े वाहनों के निकलने का एक मात्र पुल

ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी राज्य बिहार सहित पड़ोसी जनपदों से होकर आने वाले छोटे बड़े वाहनों का एकमात्र पुल है। जो इससे होकर नेपाल,गोरखपुर, मध्यप्रदेश,मुम्बई वाराणसी, दिल्ली, मिर्जापुर बलिया,आजमगढ़, मऊ आदि जगहों पर सडक मार्ग से जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad