आरपीएफ टीम ने डाउन 13006 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन के जनरल कोच से सोमवार की देर शाम 16 हजार 920 रुपये की 22.32 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बिहार खगौल थाना के नैनचक निवासी जितेंद्र कुमार व राहुल कुमार को पकड़ लिया।
पूछताछ के बाद मंगलवार की सुबह कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। आरपीएफ व जीआरपी की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर ट्रेनों के माध्यम से बिहार शराब ले जा रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से तस्करों को तनिक भी डर नहीं है। वह बेखौफ होकर शराब ले जा रहे हैं। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बालगंगा धार ने बताया की उप निरीक्षक नवीन बलकर्मियों संग दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी गश्त कर रहे थे।
इसी समय गाड़ी संख्या 13006 डाउन अमृतसर–हावड़ा मेल खड़ी होने पर पुलिस टीम जनरल कोच चेक करने लगी तो दो व्यक्तियों पर शक होने पर उनके पिट्ठू बैग को चेक किया तो शराब मिला। दोनों को ट्रेन से नीचे उतारकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और तलाशी के दौरान जितेंद्र के पास से छह अदद रायल स्टैज व्हिस्की 750 एमएल व छह मैजिक मूवमेंट 750 एमएल व राहुल के पास से 32 अदद 8 पीएम ट्रैटा फ्रूटी अंग्रेजी शराब 180 एमएल व 42 अदद ग्रीन लेवल 180 एमएल। कुल शराब की अनुमानित कीमत 16 हजार 920 रुपये तथा कुल शराब 22.320 लीटर बरामद हुआ। संबंधित घाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंपा गया।