सावन माह में कांवड़ियों को जल भरने के लिए गंगा घाटों पर नगरपालिका की ओर से तैयारी की जा रही है। कांवड़ियों को जल भरने के लिए ददरीघाट पर बांस-बल्ली का चह तैयार कर दिया गया है। इसके सहारे कांवड़ियां गंगा के रेत में चलकर जल लेने जाएंगे। नगर के ददरीघाट व चीतनाथ घाट की सफाई कर लाइट लगाने व सूचना प्रसारण कक्ष बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए घाटों पर लाउडस्पीकर लगाया जा रहा है। नगर पालिका की ओर से इनके मार्ग की सफाई का कार्य किया जाएगा।
रविवार को नगर में गंगा के दो प्रमुख घाट ददरीघाट व चीतनाथ घाट से कांवड़ियां जल भरेंगे। इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इनके मार्ग में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए रविवार की सुबह से ही मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा। रविवार को कांवड़ियों को चलने के लिए ददरीघाट से महुआबाग, मिश्रबाजार, विशेश्वरगंज, रौजा होते हुए जांएगे।
वहीं चीतनाथ घाट से जल भरने वाले कांवड़ियां चीतनाथ घाट से नखास, तुलसियांपुल, एमएच स्कूल, सब्जीमंडी होते हुए जमानियां मोड़ होते हुए अंधऊ, जंगीपुर बाईपास से होकर जाएंगे। इनके आने जाने वाले मार्ग को सुरक्षित करते हुए जमानियां मोड़, खोवामंडी, नखास, महुआबाग, विशेश्वरगंज, कोतवाली के पिछे का मार्ग तथा आरटीआइ चौराहा के पास से मार्ग मार्ग परिवर्तित रहेगा। इन सभी परिवर्तित मार्गों में कोई वाहन लेकर न घुस जाएं इसको रोकने के लिए सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।