Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

लो वोल्टेज से नहीं चल रही टंकी की मोटर, पेयजल संकट - Ghazipur News

33 केवीए विद्युत उपकेंद्र बारा से लो वोल्टेज आने के कारण गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। गांव में पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी के मोटर व पंप बंद हो गए हैं। टंकी पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने बताया कि ऊपर से ही वोल्टेज लो आ रहा है।

पेयजल टंकी के पंपों को चलाने के लिए 400 वोल्ट की जरूरत है लेकिन सिर्फ 300 वोल्ट बिजली ही मिल रही है। नतीजतन टंकी के पंप नहीं चल पा रहे हैं। लो वोल्टेज से टंकी के मोटर, स्टार्टर व अन्य उपकरण तेजी से गर्म हो रहे हैं। इससे इनके फूंकने का खतरा है। टंकी के पंप न चल पाने से जलापूर्ति बाधित हो गई है। आपरेटर कुछ देर मोटर चलाकर गांव में थोड़ा-बहुत पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। टंकी पर तैनात आपरेटरों ने बताया कि वोल्टेज बढ़े बिना पेयजल आपूर्ति नहीं की जा सकती है।

टंकी पर जेनरेटर लगाने की मांग

पूर्व प्रधान बारा मंजूर खां, अलियार खां, रवींद्र श्रीवास्तव, कुंदन वर्मा आदि लोगों ने गांव में व्याप्त पेयजल संकट से जल निगम विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए इससे निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि पेयजल टंकी से मात्र 25-30 मिनट ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। 

लोगों ने टंकी के मोटर को चलाने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था कराने की मांग अधिकारियों से की है। विद्युत उपकेंद्र बारा के एसएसओ कैलाश यादव ने बताया कि उपकेंद्र को दस हजार वोल्टेज की जरूरत है, जबकि 900 वोल्टेज ही मिल पा रहा है। इस समय सिंचाई के लिए सभी नलकूपों को चलाया जा रहा है। इस लिए लो वोल्टेज की समस्या है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad