यात्रियों के लगातार मांग के बावजूद औड़िहार स्टेशन पर किसी भी प्लेटफार्म पर सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा है। गाड़ी आने की स्थिति में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। औड़िहार स्टेशन पर लगातार आला अधिकारियों के आने के बावजूद यह स्टेशन यात्री सुविधाओं के अभाव को झेल रहा है।
कहने को तो जनपद का प्रमुख जंक्शन जो सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी, गोरखपुर, बलिया तथा जौनपुर को जोड़ता है। सैकड़ों यात्रियों का रोज आवागमन होता है तथा लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव के लिए जाना जाता है। लेकिन यात्रियों को सुविधा के नाम पर ठगा जा रहा है। जंक्शन के किसी प्लेटफार्म पर बोर्ड नहीं लगा है जिससे गाड़ियों के एनाउंसमेंट के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने के पूछना पड़ता है।
नये यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर ना पता होने से आनन फानन में पटरियों के बीच से गुजर कर प्लेटफार्म पर पहुंचना पड़ता है। यात्रियों का कहना है कि पहले प्लेटफार्म नंबर पता होता या दूर से दिखता तो आराम से फुट ओवर ब्रिज से होकर प्लेटफार्म पर गाड़ी आने के समय से पूर्व ही पहुंच जाते। बता दें कि जंक्शन पर कुल चार प्लेटफार्म है तथा आने जाने के लिए फुट ओवरब्रिज बना है लेकिन फुट ओवरब्रिज पर भी कोई डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगा है।