ग्राम पंचायत महेशपुर (द्वितीय) के राजस्व ग्राम नकटीकोल में कोटे की दुकान की जांच के दौरान शुक्रवार को कोटेदार के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। बयान दर्ज करने के बाद हस्ताक्षर कराने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव शिकायतकर्ताओं से हस्ताक्षर कराकर लौट गए।
नकटीकोल में कोटे की दुकान की जांच करने दोपहर में नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नकटीकोल पहुंचे। वह प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों की बैठक लगाकर शिकायती पक्ष का बयान लेने के बाद दोनों पक्षों को अलग-अलग बैठने को कहा।
इसके बाद नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र ओझा को उनका हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया। ज्ञानेंद्र ओझा सबसे पहले शिकायती पक्ष का हस्ताक्षर कराने लगे। कोटेदार पक्ष के लोगों ने शिकायती पक्ष के लोगों का पहले हस्ताक्षर कराए जाने पर विरोध किया और हो-हल्ला मचाने लगे। नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव शिकायतकर्ताओं का हस्ताक्षर कराकर चल दिए। बताया कि जांच आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।