सुहवल-नगसर मार्ग पर पटखौलियां के समीप बैजनाथ धाम देवघर जा रहे कांवड़ियों से भरी मैजिक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में पलट गई। इसमें सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नोनहरा के अब्बासपुर निवासी लीलवती 55 वर्षीय पत्नी श्यामकरन की मौत हो गई। पास के खेतों में काम कर रहे किसानों की तत्परता से कई की जान बच गई।
मैजिक में सवार होकर सभी दिलदारनगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। यहां से वह ट्रेन से देवघर जाने वाले थे कि पटखौलियां गांव के समीप मैजिक पलट गई। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे और एक-एक सभी को बाहर निकाला। मौसम खराब होने से बचाव व राहत कार्यों में काफी परेशानी भी हुई।
किसी तरह उसमें दबे लोगों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचित किया। प्रभारी निरीक्षक तारावती ने स्वयं अपनी गाड़ी व एंबुलेंस में घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। पूछताछ कर सभी के स्वजन को भी सूचित किया। लीलावती की मौत की सूचना पर स्वजन तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए और शव देखकर दहाड़े मारकर रोने-विलखने लगे।
यह हुए हैं घायल
घायलों में छांगुर गौड़, महेंद्र कश्यप, फूलगेंदा, नंदू यादव, भागीरथी, अमित चौधरी, शनिचरी देवी, राधिका देवी, मकरध्वज, राजमति देवी हैं। सभी जिले के नोनहरा क्षेत्र के गांवों के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए हैं। इसमें एक महिला की मौत हो गई।