नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गई। गांवों में भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर पूजन-अर्चन किया। आरती व भजन-कीर्तन में जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया।
रथ खींचने की लगी रही होड़
पवहारी बाबा आश्रम कुर्था से भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। आश्रम परिसर से होते हुए यात्रा प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहुंची। भगवान जगन्नाथ की रथ को खींचने के लिए लोगों की होड़ लगी रही। जयकारे से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। यहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर आरती में हिस्सा लिया। रथ पर राम, लक्ष्मण, जानकी व भगवान कृष्ण की मूर्तियां सजाई गई थीं। इस मौके पर यहां पर मेला का आयोजन किया गया है। आश्रम संरक्षक पुजारी अमरनाथ तिवारी, संजय सिंह, अभिषेक तिवारी, मुकेश तिवारी, अमित तिवारी आदि थे।
देवस्थानों पर कराया गया भ्रमण
लौवाडीह गांव के दक्षिण स्थित ठाकुरद्वारे से भगवान जगन्नाथ की पालकी उत्तर तरफ स्थित ठाकुरद्वारे पर आकर रुकी। यहां पर भक्तों ने इकट्ठा होकर प्रसाद चढ़ाया। दो पालकी में ठाकुरद्वारे के भगवान जगन्नाथ को गांव के सभी देवस्थानों पर ले जाकर परिक्रमा कराया गया। इसके बाद भगवान जगन्नाथ को ठाकुरद्वारे से शयनकक्ष में लाया गया। आरती के बाद भजन-कीर्तन शुरू हुआ। पूरा मंदिर भजन से सराबोर हो गया है। अनिल राय, पारसनाथ राय, उमाशंकर शर्मा, काजू राय, संजू राय, संजय राय, मारकण्डेय राय, बच्चन राय, रमेश राय आदि थे।
देवरिया गांव के ठाकुरबारी से शाम में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकली। कई गांवों का भ्रमण के पश्चात यात्रा बैरनपुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंची। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर पूजन-अर्चन किया। इधर, ढ़ढनी गांव में ठाकुरबारी से यात्रा निकाली गई। इसके अलावा गरुवा मकसूदपुर के ठाकुरबारी से यात्रा निकाल कर पिपरा, भागीरथपुर, मकसूदपुर में भ्रमण कराया गया।