गाजीपुर उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने सोमवार को मुहम्मदाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई।
उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी
उपजिलाधिकारी आवासीय बालिका विद्यालय में पहुंची तो उस दौरान कक्षाओं में छात्राओं की संख्या कम मिली। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इस समय खेती का कार्य होने से अभिभावक उन्हें विद्यालय नहीं भेज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन की गुणवत्ता आंकने के लिए कक्ष में शिक्षक की तरह सवाल किया तो पता चला कि बच्चों को उक्त के बारे में बताया ही नहीं गया है। इसके उपरांत उन्होंने जब परिसर का निरीक्षण किया तो गंदगी व झाड़-झंखाड़ लगा देख साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय में पहुंची, जहां बच्चों को भोजन वितरित किया जा रहा था। मीनू के मुताबिक रोटी व आलू सोयाबीन की सब्जी देना था। इस दौरान बच्चों को परोसी जा रही सब्जी में केवल आलू देख उन्होंने सवाल खड़ा किया। बच्चों से उन्होंने स्वाद आदि के बारे में भी पूछा। उन्होंने बच्चों को मीनू के मुताबिक गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि इन विद्यालयों में मिली कमी की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।