राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट मेंटरों, एआरपी व एसआरसी की शनिवार को डायट सभागार में आयोजित बैठक में प्राचार्य उदयभान ने बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि शिक्षकों की मेहनत व उनके बेहतर कार्य से ही जनपद निपुण बन पाएगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, एसआरसी व डायट मेंटर समन्वित रूप से टीम भावना के साथ कार्य करें। सकारात्मक व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करें।
वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान ने कहा कि संकुल बैठक में शिक्षकों के साथ क्रमवार जानकारी साझा करें। समय-समय पर निरीक्षण कर बच्चों का शैक्षिक आंकलन कर शिक्षकों को उपराचात्मक शिक्षण के लिए निर्देशित करें। निरीक्षण व पर्यवेक्षण के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाएं। भारत सरकार से सम्मानित खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि बच्चों को लर्निंग गैप कम करने के लिए कार्य योजना बनाकर बुनियादी साक्षरता व शिक्षण गतिविधियों को क्रियान्वित कर ही निपुण बनाया जा सकता है।
बैठक में सपोर्टिव सुपरवाइजर, नवीन नामांकन, हाउस होल्ड सर्वे, सर्वाधिक नामांकन वाले विद्यालय, ब्लाक स्तरीय बैठक, शिक्षक संकुल बैठक की स्थिति, निपुण भारत के प्रशिक्षण प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी की स्थिति, स्कूल रेडनेस, आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 बिंदु पर संतृप्त होने की सूचना पर बिंदुवार समीक्षा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय, आलोक कुमार, उदयचंद राय, सीताराम यादव, डायट प्रवक्ता डा. अनामिका, राजवंत सिंह, आलोक कुमार, डा. सर्वेश राय, एसआरजी प्रीति सिंह, अभिषेक कुमार, एआरपी रामजीत यादव आदि थे। संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया।