लोक निर्माण विभाग के तीनों खंडों में बीते अप्रैल माह से ही किसी भी ठेकेदारों का भुगतान नहीं होने से सभी आक्रोशित हैं। बुधवार को कुछ ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता द्वारा आश्वस्त मिलने के बाद ठेकेदार वहां से हटे।
ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि अप्रैल से अभी तक लोनिवि के किसी भी खंड में सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना में धन आवंटन नहीं हुआ है। इसके कारण सभी का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
इसे लेकर ठेकेदार तीनों खंडों के अधिशासी अभियंताओं से मिले और धन आवंटन न होने का कारण जाना। चेताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे।